A A
भाषा का चयन करें
nielit_logo emblem_logo
नाइलिट की 24X7 ऑनलाइन लर्निंग पोर्टल में आपका स्वागत है
नाइलिट के फेसबुक लिंक के लिए यहां क्लिक करें
Data Portal of India (External Site that opens in a new window) My Gov (External Site that opens in a new window) Web Information Manager (External Site that opens in a new window) Prime minister's national relief fund (External Site that opens in a new window) India Gov

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न- वेब आधारित ई-लर्निंग के मुख्य लाभ क्या हैं?

उत्तर- पारम्परिक क्लासरूम आधारित ट्रेनिंग की तुलना में वेब आधारित ट्रेनिंग के मुख्य लाभ इस प्रकार हैं –

  • कहीं भी और कभी भी 24x7 वेब आधारित ऑनलाइन ट्रेनिंग की सुविधा।
  • ऑनलाइन क्विज द्वारा स्वमूल्यांकन।
  • यूजर द्वारा अपनी गति के अनुसार सीखने की सुविधा।
  • ऑनलाइन चैट की सुविधा।
  • ई-कंटेंट के विभिन्न मॉड्यूल के प्रयोग की ट्रैकिंग।

प्रश्न- नाइलिट के ई-लर्निंग पोर्टल का मैं कैसे प्रयोग कर सकता हूँ?

उत्तर- नाइलिट के ई-लर्निंग पोर्टल को नाइलिट के आधिकारिक वेबसाइट www.nielit.gov.in पर उपलब्ध e-Learning लिंक का चयन करने के बाद NIELITs e-content Portal लिंक पर चयन करके प्रयोग किया जा सकता है या सीधे किसी भी वेब ब्राउज़र पर econtent.nielit.gov.in लिखकर प्रयोग किया जा सकता है।

प्रश्न- क्या नाइलिट के ई-लर्निंग पोर्टल को प्रयोग करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है?

उत्तर- हाँ, नाइलिट के ई-लर्निंग पोर्टल को प्रयोग करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। इस पोर्टल पर पंजीकरण करना बहुत ही आसान है जिसे न्यूनतम steps में ही पूरा किया जा सकता है।

प्रश्न- नाइलिट के ई-लर्निंग पोर्टल पर मैं कैसे पंजीकरण कर सकता हूँ?

उत्तर-नाइलिट के ई-लर्निंग पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए एक लिंक इसके होम पृष्ठ पर दिया गया है। यह लिंक आपको यूजर पंजीकरण फॉर्म पर ले जायेगा, जहाँ आपको यूजर टाइप (नाइलिट छात्र या गैर-नाइलिट छात्र) का चयन करना होगा। यूजर पंजीकरण फॉर्म में अपना विवरण भरें और फॉर्म को submit करें। यदि सभी विवरण सही तरीके से भरा गया है तो आपके ई-मेल एड्रेस पर एक ई-मेल भेजा जायेगा। यूजर पंजीकरण को कन्फर्म के लिये ईमेल में प्राप्त लिंक पर क्लिक करें।

प्रश्न- यूजर के रूप में नाइलिट छात्र और अन्य यूजर में क्या अंतर हैं?

उत्तर- यूजर के रूप में नाइलिट छात्र वे छात्र होते हैं जो नाइलिट के किसी भी कोर्स में पहले से ही पंजीकृत हैं जबकि वह यूजर्स जो नाइलिट के ई-लर्निंग पोर्टल का प्रयोग तो करना चाहते हैं, पर नाइलिट के पंजीकृत छात्र नहीं हैं वो गैर नाइलिट छात्र की श्रेणी में आते हैं।

प्रश्न- मॉड्यूल क्या है?

उत्तर- मॉड्यूल नाइलिट. द्वारा संचालित पाठ्यक्रम (जैसे – ओ,ए, बी, सी लेवल) का एक सब्जेक्ट हैं। कुछ पाठ्यक्रम जैसे कि सीसीसी, बीसीसी में केवल एक ही मॉड्यूल है।

प्रश्न-किसी मॉड्यूल और उसके कंटेंट का उपयोग हम कैसे कर सकते हैं?

उत्तर- किसी मॉड्यूल और उसके कंटेंट का उपयोग करने के लिये लॉग-इन करें और उस मॉड्यूल का चयन करें जिसका आप प्रयोग करना चाहते हैं।